छतरपुर: छतरपुर में 23 और 26 फरवरी को दो बड़े कार्यक्रम होने जा रहे है। जिसमे शामिल होने के लिए पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचने वाले है। ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए जगहे जगहे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे है। इतना ही नहीं पूरे क्षेत्र में निगरानी के लिए 100 से अधिक कैमरे लगाए जा रहे है। साथ ही VVIPS की सुरक्षा में 2500 पुलिसकर्मी और 1000 स्वयंसेवक तैनात रहेंगे। बता दें कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की सुरक्षा ब्लू बुक के जरिए तय की जाती हैं। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा एसपीजी यानी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप का होता है।
स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के पास सुरक्षा का जिम्मा
बता दें कि ब्लू बुक का इस्तेमाल VVIP कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए किया जाता है। घोषित कार्यक्रम के दौरान एसपीजी लोकल एडमिनिस्ट्रेशन के साथ गाइडलाइन शेयर करती है। ये गाइडलाइन गोपनीय होती है। जिसे ब्लू बुक कहा जाता है। इसी ब्लू बुक को बागेश्वर धाम के आयोजन के लिए स्थानीय प्रशासन फॉलो कर रहा है इस ब्लू बुक के हिसाब से ही सुरक्षा में लगने वाली फोर्स के इंतजाम इमरजेंसी से निपटने की तैयारी मॉनिटरिंग सब कुछ तय हो रही है। बता दें कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा एसपीजी यानी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप का होता है।
23 और 26 फरवरी को ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट
पीएम और राष्ट्रपति के दौरे पर खजुराहो एयरपोर्ट और पूरा क्षेत्र नो फ्लाइंग जोन रहेगा। इसके साथ ही सुरक्षा में 2500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। साथ ही पूरे सहर में 100 कैमरों की मदद से निगरानी रखी जाएगी। VIP मोमेंट को देखते हुए शहर के सभी वाहन, होटल, लॉज और धर्मशाला की चेकिंग की जा रही है। एसपी अगम जैन ने बताया कि जिस दिन हैवी पाइप मूवमेंट होगा उस दिन कुछ ट्रैफिक डायवर्ट भी करेंगे। जिस दिन प्रधानमंत्री आएंगे उस दिन खजुराहो एयरपोर्ट सहित पूरा क्षेत्र नो फ्लाइंग जोन रहेगा।
इन व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान
1) 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे निगरानी के लिए लगाए जा रहे हैं.
2) 50,000 से 80,000 लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था की जा रही है.
3) पांच नए हेलीपैड बनाए गए हैं.
4) एक अस्थायी अस्पताल भी स्थापित किया जा रहा है.
5) ट्रैफिक को सुचारु रूप से चलाने के लिए विशेष योजना तैयार की गई है.