धार : यूनियन कार्बाइड के 40 साल पुराने जहरीले कचरे को जलाने के जहां कोर्ट ने आदेश दे दिया है। तो वही दूसरी तरफ पीथमपुरवासी कचरे को नहीं जलाने की मांग कर रहे है। जिसके चलते आज पीथमपुर पूरी तरह से बंद है, तो वही बड़ी संख्या में लोग आमरण अनशन कर रहे है। इतना ही नहीं इस धरना प्रदर्शन के बीच 2 युवको ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा लिया। जिन्हे गंभीर हालत में लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उनका इलाज जारी है।
राजू पटेल और राजकुमार रघुवंशी बुरी तरह झुलसे
बता दें कि इस आत्मदाह की कोशिश में राजू पटेल और राजकुमार रघुवंशी बुरी तरह झुलस गए है। जिन्हे उपचार के लिए तुरंत नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। तो वही यूका के कचरे को लेकर धार विधायक मीना वर्मा ने भी मोर्चा खोल दिया है। नीना वर्मा बोली मैंने वह मंजर देखा है, अब मैं पीथमपुर में यह त्रासदी नहीं देख सकती इसलिए आज पीथमपुर बंद का आह्वान किया गया है। शुक्रवार सुबह से ही पूरा पीथमपुर बंद है। सभी बाजार, मोहल्ले व मुख्य सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। हालांकि बंद को देखते हुए जगहे जगहे पे पुलिस अधिकारी व पुलिस बल भी तैनात है। ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो।
25 साल के बाद कचरे से जहर पूरी तरह समाप्त
इधर, कचरे को लेकर हो रहे जबरदस्त विरोध पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पिछले 40 साल से भोपाल में कचरा पड़ा था, जिसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि 25 साल के बाद कचरे से जहर पूरी तरह समाप्त हो गया है। पीथमपुर में ट्रायल किया गया था, जिसके बाद ही पीथमपुर में कचरे को नष्ट किया जा रहा है।
यूनियन कार्बाइड कचरा हटाओ के लोगों ने लगाए नारे
तो वही धरना प्रदर्शन में आए युवाओं का कहना था कि अगर कचरे को यही पीथमपुर स्तिथ रामकी कंपनी में नष्ट किया गया तो हम अपनी जान तक दे देंगे। वहीं, पीथमपुर सर्व समाज हजारों की संख्या में एकत्रित होकर महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर हाथों में तख्तियां लेकर रैली के रूप में पहुंचे और जमकर नारेबाजी भी की। स्कूली के छोटे-छोटे बच्चों के हाथों में पीथमपुर बचाओ यूनियन कार्बाइड कचरा हटाओ पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा नहीं जलने देंगे आदि नारे लगाकर पहुंचे। सामाजिक कार्यकर्ता संदीप रघुवंशी का कहना है कि, शासन प्रशासन यह स्पष्ट नहीं कर देता की पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा नहीं जलेगा तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा।