pilgrimage tour : मध्यप्रदेश में सरकार अब बुजुर्गों को हवाई यात्रा के तहत तीर्थ यात्रा के दर्शन कराने जा रही है। जिसके लिए राज्य के धर्मस्व विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। 21 मई से यह तीर्थ यात्रा शुरू हो जाएगी। और 19 जुलाई तक इस योजना के तहत सरकार हवाई यात्रा कराएगी। धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग ने तीर्थदर्शन योजना के चलते आदेश जरी कर दिए है। राज्य के 25 जिलों के 65 वर्ष के बुजुर्ग जो आयकर नहीं पटाते वह राज्य के बाहर तीर्थ स्थानों के दर्शन का लाभ प्राप्त कर सकते है।
इन जिलों को होगा लाभ प्राप्त
धर्मस्व विभाग के तरफ से जारी आदेश के अनुसार भोपाल, इंदौर, आलीराजपुर, धार, राजगढ़, रायसेन, सीहोर, झाबुआ, विदिशा, आगर मालवा, बैतूल, देवास, हरदा, मंदसौर, नर्मदापुरम, नीमच, दमोह, रतलाम, शाजापुर, सागर, उज्जैन, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर और खरगोन जिले के निवासी इस यात्रा के तहत दर्शन कर सकेंगे ।
Watch Latest News Video:
https://www.youtube.com/channel/UCXhvhfX8B1_K6bwHnPogepw/