DR Hike in MP: मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने दिवाली से पहले पेंशनरों के लिए खजाना खोल दिया है। सरकार ने पेंशनरों के लिए तोहफा देते हुए महंगाई राहत भत्ता में बढोतरी करने का ऐलान किया है। सरकार की इस घोषणा के बाद प्रदेश के करीब 4 लाख 50 हजार से अधिक पेंशनरों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
जानकारी के अनुसार मोहन सरकार ने पेंशनरों को महंगाई राहत भत्ता बढ़ाने की घोषणा की है। पेंशनरों को इसका लाभ 1 अक्टूबर 2024 से दिया जाएगा। इससे पहले मोहन सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया था। सरकार ने पेंशनरों की महंगाई राहत भत्ता 46 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है। जिसके बाद से 7वें वेतनमान वाले पेंशनरों को डीआर 50 प्रतिशत और 6वें वेतनमान वाले पेंशनरों को 239 प्रतिशत महंगाई राहत भत्ता मिलेगा।
पेंशनरों ने व्यक्त की थी नाराजगी
आपको बता दें कि राज्य के पेंशनर बीते लंबे समय से महंगाई राहत भत्ता बढ़ाने की मांग करते आ रहे थे। पेंशनरों ने मोहन सरकार से महंगाई भत्ता बढ़ाने को लेकर कई बार अनुरोध किया था, जिसके बाद मोहन सरकार ने दिवाली के एक दिन पहले महंगाई राहत भत्ता बढ़ाकर गिफ्ट दे दिया।