PC Sharma : मध्यप्रदेश बीजेपी संगठन चुनाव के बीच प्रदेश की राजनीति में उस समय हंगामा हो गया जब पूर्व सीएम कमलनाथ के करीबी और पूर्व कांग्रेस मंत्री पीसी शर्मा सीएम मोहन यादव से मिलने पहुंचे। जैसे ही ये खबर राजनीतिक हलकों में पहुंची तो कहा जाने लगा की पीसी शर्मा बीजेपी ज्वाइन करने पहुंचे है।
पीसी शर्मा और सीएम मोहन यादव के बीच हुई मुलाकात की कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुई। हालांकि बाद में पीसी शर्मा ने भाजपा में जाने की खबरों को निराधार बताया और खंडन भी किया। पीसी शर्मा ने कहा कि वे लालबाग मैदान में होने वले नार्मदीय ब्राह्म्ण समाज के कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव को आमंत्रण देने पहुंचे थे। जिसके बाद से पीसी शर्मा के बीजेपी में जाने की खबरों पर विराम लगा।
कांग्रेस में मचा गया था हंगामा
दरअसल, पीसी शर्मा मुख्यमंत्री मोहन यादव को आमंत्रण पत्र देने पहुंचे थे। दोनों की मुलाकात की कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वायरल तस्वीरों को देख प्रदेश कांग्रेस में हंगामा हो गया। क्योंकि पीसी शर्मा के बीजेपी में जाने की अटकले लगाई जाने लगी। हालांकि बाद में पीसी शर्मा ने खबरों को निराधार बताया। उन्होंने कहा की वे नार्मदीय ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव को आमंत्रित करने पहुंचे थे। लालबाग मैदान में 11 जनवरी और 12 जनवरी को कार्यक्रम आयोजित होना है। इसी कार्यक्रम में सीएम मोहन को आमंत्रण दिया है। इस दौरान उनके साथ योगेश महाराज बालीपुर धाम भी मौजूद रहे।
कौन है पीसी शर्मा
आपको बता दें कि पीसी शर्मा प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक है। वे कमलनाथ के सबसे करीबी नेताओं में से एक है। पीसी शर्मा ने अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत पार्षद से की थी। वे मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निदेशक, भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे है। वे कांग्रेस से विधायक भी रहे है।