जबलपुर :मध्य प्रदेश के जबलपुर से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पटवारी संघ ने साथी पटवारी राजेंद्र कुंजे के खिलाफ दर्ज FIR को खारिज करने की मांग करते हुए आज कलेक्टर और पुलिस थाने का घेराव किया। साथ ही पटवारी राजेंद्र कुंजे के समर्थन में उतरे लोगों ने मांगे पूरी नहीं होने पर कामबंद हड़ताल पर जाने की भी चेतावनी दी। इस संबंध में पटवारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा।
पटवारी राजेंद्र कुंजे के खिलाफ FIR दर्ज
दरअसल, 15 जनवरी को पटवारी राजेंद्र कुंजे के खिलाफ थाना चारगंवा में FIR की गई थी। घटना के विरोध में 3 दिन तक पटवारी संघ द्वारा सामूहिक अवकाश की चेतावनी दी गई है। कहा- यदि साथी पटवारी के खिलाफ FIR रद्द नहीं की गई तो कामबंद हड़ताल की जाएगी। मामले में कलेक्टर ने एसडीएम को जांच के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने भी माना कि बिना उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाए पुलिस को ऐसे FIR दर्ज नहीं करनी चाहिए थी। यह पूरा मामला कई साल पहले हुए एक जमीन नामांतरण से जुड़ा हुआ है।
जानें क्या है मामला
बता दें कि जबलपुर में फर्जी दस्तावेजों के जरिए किसान की 14 एकड़ जमीन हड़प ली गई। पटवारी ने अन्य चार लोगों के साथ मिली भगत कर किसान हल्के प्रसाद गौड़ को मृत घोषित कर उसकी करोड़ों की जमीन अपने नाम करवा ली। फर्जीवाड़ा कर किसान को दस्तावेजों में मृत बताया गया। यह मामला तब उजागर हुआ, जब किसान की मृत्यु के बाद परिजनों ने नामांतरण के लिए पटवारी से संपर्क किया। अब मामले में पुलिस ने पटवारी समेत 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर सभी को गिरफ्तार किया हैं। यह पूरा मामला चरगंवा क्षेत्र के पिपरिया गांव से सामने आया है।