PATHAN CONTROVERCY : मध्यप्रदेश में लगातार शाहरुख खान के फिल्म पठान का विरोध हो रहा है कभी नेताओं ने तो कभी बजरंग दल ने और अब इस विवाद में साधू- संतो ने भी अपना विरोध जताया है।
READ MORE : जबलपुर क्राइम ब्रांच पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक का फोटो लगाने पर युवक को किया गिरफ्तार
और इस फिल्म को बैन करने की मांग की हैं अखिल भारतीय संत समिति मप्र के प्रवक्ता महंत अनिलानंद उदासीन ने कहा कि आप मूवी में क्या अश्लीलता दिखा रहे हैं, हमें उससे कोई लेना-देना नहीं है। आपत्ति भगवा रंग को लेकर है। अश्लील गाने में भगवा रंग का उपयोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। फिल्म बैन करें या फिर गाना हटाएं। वरना संत समाज उग्र आंदोलन करेगा। टॉकीज में आग लगने और तोड़फोड़ की बात भी संतों ने कही। महंत अनिलानंद ने कहा कि फिल्म पठान में हमारे भगवा रंग का अपमान किया गया है। इस रंग को पहनकर अश्लीलता फैलाई गई है। जिस प्रकार का फिल्मांकन भगवा रंग पहनकर किया गया और इस रंग को 'बेशर्म रंग' की संज्ञा दी गई है, यह गलत है। बुधवार को साधु-संतों ने इसे लेकर मीटिंग की और चेतावनी दी। इस मौके पर महंत हरिरामदास जी, महंत देव गिरी जी आदि संत मौजूद थे।महंत ने कहा कि यह रंग साधु-संतों का रंग है, त्याग तपस्या का रंग है। यह रंग भगवान के मंदिरों पर लहराने वाले ध्वज का रंग है। इस रंग को देखकर हर सनातन धर्मी प्रणाम करता है और इस रंग के बारे में इस प्रकार का फिल्मांकन संत समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। महंत अनिलानंद ने कहा- अखिल भारतीय संत समाज यह चेतावनी देता है कि इस फिल्म में से यह गाने को पूर्ण रूप से हटाया जाए।
READ MORE : वीणा कपूर के बेटे ने कबूला अपनी माँ की हत्या का जुर्म, पुलिस की पूछताछ मे बताई वजह
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से यह मांग करते हैं कि इस फिल्म को मध्यप्रदेश में किसी भी टॉकीज में प्रदर्शित नहीं होने दिया जाए। अगर इस प्रकार से हमारे धारण करने वाले गेरुआ भगवा रंग को अपमानित किया जाएगा तो साधु-संतों को सड़कों पर आकर इसका जवाब देना होगा। हम फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर, एक्टर को भी चेतावनी देते हैं कि सनातन धर्म को किसी भी प्रकार से जो अपमानित करने का प्रयास करेगा, उसे साधु-संत और सनातन धर्म बर्दाश्त नहीं करेगा।
latest news Videos यहां देखें: