रिपोर्टर - आकाश सिंह पवार
पेंड्रा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन फॉर्म भरने के आज आखिरी दिन प्रत्याशियों ने अपने अपने समर्थको के साथ रिटर्निंग कार्यालय पहुंचे और नामांकन जमा किया। जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच के लिए अंतिम दिन आज सर्वाधिक संख्या में प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने पहुंचे है वही ग्राम पंचायत के लिए उम्मीदवार जनपद क्षेत्र के सेक्टर कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया।
भाजपा के दो कद्दावर नेताओं ने जमा किया फार्म
जिले में उपेंद्र बहादुर सिंह , पूर्व विधायक रामदयाल उईके की पत्नी बृज कुमारी , भाजपा नेत्री समीरा पैकरा सहित अन्य बड़े नेताओं ने नामांकन जमा कर दिया है। भाजपा ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 में वरिष्ठ भाजपा नेताओं के चलते अपना अधिकृत घोषित नहीं किया है यहां से भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व विधायक रामदयाल उइके की धर्मपत्नी बृजकुमारी उइके और भाजपा की वरिष्ठ नेत्री पूर्व विधानसभा प्रत्याशी समीरा पैकरा दोनों ने ही फॉर्म जमा किया है।
तीन चरणों में होगा मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में क्रमशः 17 फरवरी, 20 फरवरी और 23 फरवरी को बैलेट पेपर से कराया जायेगा। आज नामांकन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख के बाद नामांकन पत्रों की स्क्रूटिनी की जाएगी, फिर प्रत्याशियों द्वारा चुनावी अभियान शुरू किया जाएगा। मतदान के बाद मतों की गणना क्रमशः 18, 21 और 24 फरवरी को होगी। वही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के लिए प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किया गया जिससे उम्मीदवारों को नामांकन करने में कोई परेशानी का सामना न हो सके।
बाइट -रामदयाल उइके