Drass: National Conference के नेता उमर अब्दुल्ला ने दावा करते हुए कहा कि केंद्र शाषित प्रदेश लद्दाख के अधिकारियों ने मुझे कारगिल जाने से रोकने की कोशिश की, उन्होंने मुझसे कहा कि यहां मत आना. abdullah ने सोमवार को द्रास में अपने समर्थकों की एक सभा को सम्बोधित करते हुए Modi government पर हमला बोल दिया और कहा कि आप रोक नहीं सकते, आप ऐसे वापस नहीं भेज सकते। हम केवल श्रीनगर से द्रास के रास्ते कारगिल जा रहे हैं। हम यहां शहर पर कब्जा करने के लिए नहीं थे। आगे कहासच में, SDM व्यक्तिगत रूप से हमारी गतिविधियों की निगरानी कर रहे थे। वे हम पर नज़र रख रहे थे.
यह भी पढ़ें: 2 नवम्बर को इंडिया VS बांग्लादेश, करो या मरो की स्थिति में होगा महा मुकाबला
केंद्र सरकार की नीतियों पर भी साधा निशाना:
उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार की नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे जम्मू- कश्मीर और लद्दाख के लोगों के बीच काल्पनिक रेखाएं खींचकर सदियों पुरानी संबंधों को नहीं तोड़ सकते, हमारे संबंध बहुत मजबूत हैं, इस तरीके के नकली लाइनें इन संबंधों को कमजोर नहीं कर सकते।
यह भी पढ़ें: केबल पुल हादसे में अब तक 141 लोगों की मौत, कल प्रधानमंत्री मोदी जाएंगे मोरबी