Odisha Train Accident : ओडिशा में हुए भयानक ट्रेन हादसे में लगातार जान गंवाने वालों की संख्या में वृद्धि हो रही है. सुबह जहां इस हादसे से मरने वालों की संख्या 233 थी वो अब बढ़कर 288 हो गई है. इस हादसे को हुए 15 घंटे से ज्यादा टाइम बीत चुके हैं. यहां लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अभी भी ट्रेन के बोगियों में लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रहे है.
घटनास्थल पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और नागरिक सुरक्षा (NDRF) की 9 टीमें मौके पर तैनात हैं. इस हादसे को लेकर पीएम मोदी भी एक्शन मोड हैं. और अब तक राहत-बचाव अभियान की जानकारी के लिए एक बैठक बुलाई है. प्रधानमंत्री मोदी खुद इस हादसे का जायजा लेने ओडिशा जाएंगे। जहां वो पहले हादसे वाले जगह का दौरा करेंगे और फिर कटक के अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात करेंगे.
read more : शिक्षक बनने के लिए प्राप्त की गई बीएड डिग्री हुई बेकार, NCTE ने टीचर बनने के लिए न्यूनतम योग्यता का किया ऐलान, अब यह डिग्री लेना आवश्यक...