Odisha Accident: ओडिशा के गंजम जिले में बीती रात एक भीषण बस दुर्घटना हुई। इसमें 12 लोगों की मौत होने की खबर है और सात अन्य घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को बरहमपुर के स्पष्टत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। गंजम की डीएम दिब्या ज्योति परिदा ने बताया कि दो बसों के बीच टक्कर हुई है। हम घायलों को हर संभव मदद देने की कोशिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएम ने मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार,
सीएम ने घायलों को मुफ्त चिकित्सा उपचार मुहैया कराने का आदेश दिया है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री विक्रम अरुख और गंजम डीपीसीसी के अध्यक्ष और विधायक विक्रम पांडा को तुरंत मौके पर जाकर पीड़ितों की मदद करने का निर्देश दिया है।