औबेदुल्लागंज। आबकारी की संयुक्त टीम ने औबेदुल्लागंज जनपद क्षेत्र करहोदा नांद, चोरमऊ, पारखेड़ी, तिलेंडी, उमरावगंज, सतकुंडा, गोपीसुर, ग्रामो में दबिश देकर 12 प्रकरण दर्ज किए, जिसमें 6 लोगों को मौके पर गिरफ्तार किया।
इस कार्रवाई में 280 लीटर अवैध हाथभट्टी शराब, 68 पाव प्लेन मदिरा जब्त की गई। वहीं करीब 1800 किलो महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया, जिसका मूल्य 2,38,487 रुपए है। लगातार हो रही कार्रवाई से शराब काराबारियों में हड़कंप मचा है। सहायक आयुक्त आबकारी वंदना पांडेय ने बताया कि जिले में आबकारी उड़नदस्ता टीमों का गठन किया गया है, जो प्रतिदिन अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्रवाई कर रहा है और आगे भी जारी रहेगी।कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।