औबेदुल्लागंज। आबकारी वृत्त औबेदुल्लागंज द्वारा गल्ला मंडी में सड़क किनारे लगे ठेले व गुमठियों में बैठकर खुले आम शराब पीने वालों पर कार्रवाई कर 8 प्रकरण दर्ज किए गए। सहायक आयुक्त आबकारी वंदना पांडेय ने बताया कि वर्तमान में आबकारी नीति में आहतों को पूर्णता बंद किया जा चुका है। ग्राहकों को दुकान से मदिरा खरीद कर ले जाने की सुविधा है। बैठकर पीने की सुविधा नहीं है। यदि कोई खुले में मदिरापान करता पाया जाएगा उस पर कानूनन कार्रवाई की जाएगी।
औबेदुल्लागंज मंडल अध्यक्ष के लिए मैदान में कई दावेदार कोठारी का नाम चर्चा में
मीडिया प्रभारी पंकज कोठारी एवं जीतू नंदवंशी ने बताया कि भाजपा संगठन चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। भाजपा संगठन का चुनाव 15 दिसंबर तक मंडलों के अध्यक्ष और 15 जनवरी तक जिला अध्यक्ष के चुनाव होंगे। भाजपा संगठन चुनाव घोषित होने के कारण औबेदुल्लागंज में मंडल अध्यक्ष के दावेदार सक्रिय हो गए हैं।
मीडिया प्रभारी पंकज कोठारी को मंडल अध्यक्ष बनाने के लिए क्षेत्र में चर्चा हैं। इसके बाद दीपू परमार भी लोगों की पसंद बने हुए हैं। वहीं चर्चा यह है कि सोनू चौकसे एक बार फिर से मंडल अध्यक्ष बन सकते हैं। हरगोविंद वर्मा, माधव यादव, वागिश अग्रवाल, मनोज चौरसिया, दशरथ गुर्जर, संजय प्रजापति दीवाटिया मंगलवार को दिन भर लोगों से मिलते दिखाई दिए। भाजपा के वरिष्ठ नेता कन्हैया नंदवंशी, कैलाश विनय, अशोक यादव, विद्या अग्रवाल, रामकिशोर चौहान, रामकिशोर नंदवंशी, जनपद सदस्य सुलेखा चौहान का कहना है कि औबेदुल्लागंज मंडल अध्यक्ष ऐसा बने जो सबका सम्मान करें सबको साथ लेकर चले।