चंद्रप्रकाश टोंडे//सिमगा : जनपद पंचायत सिमगा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को सामुदायिक भवन सिमगा परिसर मे सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा विशेष अत्तिथि भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा सहित अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया। पीठासीन अधिकारी जनपद सीईओ अमित दुबे ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. दौलत पाल , उपाध्यक्ष गोपाल शुक्ला एवं सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
राजस्व मंत्री वर्मा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि आप सभी जनप्रतिनिधि क्षेत्र की जनता की आशाओं और विश्वास के मुताबिक सेवा भाव से कार्य करें। ग्रामीण क्षेत्रों मे विकास के अनेक संभावनाएं हैं जिन्हे तेजी से आगे बढ़ाना है। लोगों की समस्याओं को सुने और निराकरण कराने का प्रयास करें। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व मे हमारी सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा मे अनेक योजना संचालित कर रही है जिसमें महतारी वंदन योजना प्रमुख है।
इसी तरह युवा, किसानों सहित हर वर्ग के लिए योजना लागू किया गया है। जनता से किया अधिकांश वादा एक साल के अंदर पूरा किया है। प्रदेश आज तेजी से विकास की राह पर अग्रसर है। समारोह को पूर्व विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष आंनद यादव ने भी सम्बोधित किया।. सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या मे शहर ग्रामीणजन उपस्थित थे।