ग्वालियर : मध्यप्रदेश में वैसे तो पानी की समस्या नहीं है। लेकिन कुछ जगहों पर पानी की समस्या से आज भी लोग परेशान है। जिसको देखते हुए नगर निगम ने आगामी कुछ महीनों तक पानी में कटौती करने का फैसला लिया है। जिसके चलते अब से रहवासियों को 24 घंटे पानी नहीं मिल पाएगा। बल्कि अब लोगों को अब एक दिन छोड़कर ही पानी मिल पाएगा।
इस वजह से लिया फैसला
दरअसल, यह फैसला ग्वालियर नगर निगम द्वारा लिया गया है। नगर निगम का मानना है कि अगर सर्दी में पानी की बचत की जाएगी तो लोगों को गर्मी में 24 घंटे पानी मिल सकेंगे। इस वजह से आज से ही ग्वालियर के कई जगहों में पानी की कटौती शुरू हो गई है। नगर निगम की इस पहल से ग्वालियर वासियों को 1 मई से 31 अगस्त तक प्रतिदिन पानी मिलेगा।
गर्मी में मिलेगा भरपूर पानी
ग्वालियर नगर निगम द्वारा पानी की व्यवस्था में किए इस बदलाव के चलते कुछ क्षेत्रों में भले ही लोगों को पानी नहीं मिलने से परेशानी होगी। लेकिन इस व्यवस्था से गर्मी के दिनों में खास तौर पर मई जून के महीने में रहवासियों को 24 घंटे पानी की सप्लाई होगी। बता दें कि इस साल अच्छी बारिश हुई थी बावजूद इसके नगर निगम ने यह फैसला लिया है। ग्वालियर की लाइफ लाइन कहे जाने वाली तिघरा इस बार पानी से लबालब है।