MP Weather Update : भोपाल सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में सोमवार को दिन के तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं रहा। धूप और बारिश के बीच पारा 40 डिग्री के करीब थमे रहने से भीषण गर्मी से राहत रही। सबसे गर्म रतलाम में पारा 42 और धार तथा उज्जैन में 41 डिग्री तक दर्ज हुआ है। भोपाल में एक डिग्री बढ़कर 39.5 डिग्री रहा, जबकि रतलाम, उज्जैन, खजुराहो, नौगांव और सागर में सर्वाधिक बढ़त 2.5 से 3 डिग्री की रही।
थमेगी बारिश, पड़ेगी गर्मी
मौसम केंद्र के अनुसार अब बारिश में कमी आएगी। गर्मी में बढ़त होगी। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार अब सिस्टम आगे निकल रहा है। अभी राजस्थान से लगे हिस्सों पर सकुर्लेशन का असर होने से पूर्वी मप्र के कुछ हिस्सों में गरज चमक और एक-दो जगह हल्की ओलावृष्टि हो सकती है। शेष प्रदेश में बारिश में कमी आने से बुधवार के बाद से तापमान में 2 से 4 डिग्री तक बढ़त होगी। इधर, भोपाल सहित आसपास के हिस्सों में भीषण गर्मी से अभी दो-तीन दिन और कुछ राहत के संकेत हैं। हवाएं बदलने और गति सामान्य से अधिक रहने से यह राहत रहेगी। 17-18 अप्रैल के बाद गर्मी काफी तेज हो जाएगी।
आज यहां बारिश के साथ गिरेंगे ओले
मंगलवार तक रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, देवास, सिंगरौली, सीधी, रीवा, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरिसंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, मैहर, पांढुर्ना आदि जिलों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडोरी और बालाघाट जिलों में हल्की ओलावृष्टि होने का येलो अलर्ट है। वहीं, सोमवार को दोपहर बाद पांढुर्णा, बैतूल, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिंगरौली और अनूपपुर जिलों में हल्की बारिश होने से गर्मी से कुछ राहत रही।