कोंडागांव। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा के लिए हमेशा से ही जद्दोजहद करना पड़ता है लेकिन अब बदलते परिवेश और आधुनिकता से अब लोगों को राहत मिलेगी क्यूंकि अब बस्तर के दूर दराज और सुदूर अंचलों में महत्वपूर्ण दवाओं को पहुंचाने के लिए अब ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। ड्रोन का इस्तेमाल कर अब आपातकालीन स्थिति में ब्लड के साथ साथ जीवन रक्षक दवाइयां और इंजेक्शन पहुंचाया जायेगा जिससे लोगों को तुरंत स्वास्थ्य सेवाओं में मदद मिल सकेगी।
आज से इस सुविधा की शुरुआत कर दी गई है। ड्रोन मर्दापाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक दवाएं लेकर जाएगा, साथ ही मरीजों के जांच सैंपल लेकर वापस लौटेगा। फिलहाल, यह पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है। आने वाले दिनों में इसे आस-पास के अस्पतालों के लिए भी शुरू किया जाएगा।
CMHO डॉ आरके सिंह ने बताया कि इस ड्रोन सेवा को दूरस्थ इलाकों में मेडिकल फैसिलिटी को बढ़ाने के लिए शुरू किया गया है। ड्रोन ना सिर्फ दवाओं को लेकर जिला अस्पताल पहुंचेगा, बल्कि वहां से डॉक्टरों की टीम कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (CHC) में पहुंचे हुए मरीजों के ब्लड और यूरिन जैसे सैंपल ड्रोन के सहारे वापस भेजेगी।