भोपाल :तंदूरी रोटी का स्वाद चखना अब लोगों के लिए मुश्किल हो जाएगा। क्योकि प्रशासन ने राजधानी में भट्टियां और तंदूर जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इतना ही नहीं अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके उपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही होटल और रेस्टोरेंट के लाइसेंस भी रद्द किए जाएंगे। इस संबंध में देर रात अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह ने आदेश भी जारी कर दिया है।
होटल-ढाबों- रेस्त्रां में कोयले के तंदूर जलाने पर प्रतिबंध
दरअसल, राजधानी भोपाल की हवा दिन पर दिन भट्टियां और तंदूर जलाने से जहरीली होती जा रही है। जिसको देखते हुए प्रसाशन ने होटल-ढाबों- रेस्त्रां में कोयले के तंदूर जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इतना ही नहीं भोपाल नगर निगम ने निगरानी के लिए टीम भी गठित कर दी है। जो शहर भर में संचालित हो रहे होटल-ढाबों- रेस्त्रां पर नजर रखेंगे।
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश का उल्लंघन
बता दें कि बीते साल NGT ने राजधानी भोपाल में भट्टियों और तंदुरों के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगा चुकी है। बावजूद इसके राजधानी के हजारों होटल्स और रेस्टोरेंट में तंदूर का इस्तेमाल जारी है, जिससे हवा लगातार प्रदूषित हो रही हैं. इससे एनजीटी के आदेश की धज्जी उड़ गई है। जिसको देखते हुए प्रशासन द्वारा यह कदम उठाया गया। हालांकि पहले ही प्रशासन द्वारा भट्टी जलाने के चलते प्रदेश के कई रेस्टोरेंट और होटल को सील किया गया । तो वही अब नियमों के उल्लंघन पर चालानी कार्रवाई होगी।