North Korea test missile : नार्थ कोरिया के तानाशाह किमजोंग उन अपने परिवार के साथ नॉर्थ कोरिया की सबसे ताकतवर मिसाइल का परिक्षण किया है। नार्थ कोरिया के स्टेट मिडिया ने सोलिड फ्यूल वाली इंटर कोंटिनेंटल मिसाइल के सफलतापूर्वक परिक्षण को चमत्कार बताया है। और अपने सबसे ताकतवर परिक्षण को को हवासोंग-18 नाम दिया है। परीक्षण के चलते इस मिशाइल ने 1000 किलोमीटर की उड़ान तय की है।
READ MORE : शहनाज गिल ने अनजाने में ब्लाक कर दिया था सलमान खान का फ़ोन नम्बर, बाद में किया कॉलबैक तो खुल गयी किस्मत
मिसाइल में लिक्विड यानी तरल ईंधन की बजाए सोलिड फ्यूल का उपयोग हुआ है। अलजजीरा की एक रिपोर्ट के अनुसार सोलिड फ्यूल पर चलने वाली मिसाइलें ज्यादा सुरक्षित होती हैं। इन्हें तेजी से तैनात किया जा सकता है। लिक्विड फ्यूल वाली मिसाइलों में लॉन्च से ठीक पहले ही ईंधन भरना पड़ता है जिसमें काफी घंटे लगते हैं। वहीं, सोलिड फ्यूल वाली मिसाइलों को तेजी से फायर किया जा सकता है, जिससे उन्हें इंटरसेप्ट करना यानी उन्हें डिटेक्ट कर रोकना मुश्किल होता है। मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने कहा कि इससे हमारे दुश्मनों में डर पैदा होगा। ये मिसाइल टेस्टिंग नॉर्थ कोरिया के तानाशाह ने अपने दादा किम इल सुंग के जन्मदिन से दो दिन पहले किया है।
Watch Latest News Video:
https://www.youtube.com/channel/UCXhvhfX8B1_K6bwHnPogepw/