Nitesh Pandey Death Report: महाराष्ट्र के नासिक के इगतपुरी के एक होटल में टीवी के पॉपुलर एक्टर नितेश पांडे का कार्डियक अरेस्ट के बाद निधन हो गया. उनकी उम्र 51 साल की थी. नितेश पांडे के मौत से उनके परिवार फ्रेंड्स और फैंस सभी गहरे सदमें में हैं. वहीं अब नितेश पांडे की मौत पर पुलिस ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी की है.
.jpg)
कमरे में बेहोश मिले थे एक्टर:
पुलिस ने एक्टर के मौत पर एक स्टेटमेंट जारी किया है जिसके अनुसार, " मंगलवार 23 मई को एक्टर इगतपुरी के होटल ड्यू ड्रॉप में ठहरे हुए थे. नितेश ने खान आर्डर किया खाना लेकर जब डिलीवर करने के लिए रूम का दरवाजा नॉक किया गया तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला जिसके बाद स्टाफ के एक सदस्य ने मास्टर चाबी की मदद से दरवाजा खोलकर देखा. तो अंदर में नितेश पांडे बेहोशी की हालत में गिरे हुए थे. " फिर उन्हें रात में 2 बजे ग्रामीण अस्पताल में दाखिल कराया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, पुलिस इस मामले की आगे जांच में लगी हुई है. "
read more : नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को कांग्रेस समेत इन 19 पार्टियों ने किया बहिष्कार , बताई यह वजह