NIA raided : राष्ट्रीय जाँच एजेंसी ने देश भर में गजवा- ए- हिन्द से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापा डाला है। महाराष्ट्र , गुजरात, मध्यप्रदेश के कुल 7 ठिकानों पर NIA ने छापेमारी की है। गजवा- ए- हिन्द आतंकी संगठन अलकायदा के साथ मिलकर काम करता है।
READ MORE : राहुल गांधी को मिली सजा के बाद आज कांग्रेस पार्टी करेगी राष्ट्रपति से मुलाकात, निकालेगी पैदल मार्च
राष्ट्रीय जाँच एजेंसी ने महाराष्ट्र के 3 जगहों पर और मध्य प्रदेश में एक जगह पर छापा मारा है। द हिन्दू की रिपोर्ट के अनुसार NIA ने 23 मार्च 2023 को गजवा- ए-हिन्द मामले में अपनी जाँच में नागपुर में 3 स्थानों पर तलाशी ली है। यह मामला हिंसक आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर प्रभावशाली युवावों के कट्टरपंथी से जुड़ा हुआ है 8 महीने पहले 22 जुलाई 2022 को बिहार में दर्ज केस में NIA ने ये कार्रवाई की है।
READ MORE : भूकंम्प के झटकों से कांपी सरगुजा की जमीन, 6 से 8 सेकंड तक हिलती रही धरती
गजवा का अर्थ होता है- इस्लाम को फैलाने के लिए की जाने वाली जंग। इस युद्ध में शामिल इस्लामिक लड़ाकों को 'गाजी' कहा जाता है। इस तरह मोटे तौर पर गजवा-ए-हिंद का मतलब भारत में युद्ध के जरिए इस्लामिक राज्य की स्थापना करने से है।
Latest News Video देखें: