News of bomb in train : हजरत निजामुद्दनी से चेन्नई के लिए जा रही गरीबरथ एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। रेलवे कंट्रोल रूम को जब यह खबर मिली, तब तक ट्रेन आगरा रेलवे स्टेशन क्रॉस कर चुकी थी।
READ MORE : कांग्रेस नेताओं के घर पर पड़े ईडी के छापे के बाद राज्य में शुरू हुआ सियासी युद्ध , पूर्व मुख्यमंत्री ने किया प्रेस कांफ्रेस
आनन-फानन में ट्रेन को आगरा और मुरैना के बीच धौलपुर रेलवे स्टेशन पर रोका गया। यहां आगरा और ग्वालियर से BDS बम डिस्पोजल स्क्वॉड की टीम पहुंचीं। ट्रेन की एक-एक बोगी को चेक किया गया। बम तो नहीं मिला, लेकिन पुलिस ने दो संदेही यात्रियों को पकड़ा है। धौलपुर RPF और GRP ने इन्हें अपनी निगरानी में लिया है। चेकिंग के दौरान 3 से ज्यादा समय के लिए ट्रेन को धौलपुर स्टेशन पर ही रोक कर रखा गया। रात 11 बजे ट्रेन ग्वालियर पहुंची। ग्वालियर में भी 10 मिनट की जांच के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। जांच में सामने आया है कि एक व्यक्ति ट्रेन में बैग रखकर चला गया।
READ MORE : शिवसेना के नाम -चिन्ह की लड़ाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचेंगे उद्धव ठाकरे, आज दोपहर 12:30 बजे इमरजेंसी मीटिंग
जाते-जाते दूसरे व्यक्ति से बोल गया कि इसमें बम रखा है। ट्रेन में यह सूचना रेलवे के किसी कर्मचारी को लगी, तो उसने तुरंत कंट्रोल रूम में इसकी जानकारी दी। गरीब रथ एक्सप्रेस में आगरा से सफर कर रहे एक यात्री ने बताया कि बीच रास्ते में दो व्यक्ति ट्रेन में आपस में बैग को लेकर लड़ रहे थे। एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से खुराफाती कर यह कहकर निकल गया कि इस बैग में बम है, इसके बाद ट्रेन में यह सूचना आग की तरह फैल गई और ट्रेन को धौलपुर स्टेशन पर रुकवाया गया।
Latest News Video यहाँ देखें: