MP Congress : मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में गुरुवार को नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने पीसीसी पहुंचते ही पदाधिकारियों और वर्तमान और पूर्व विधायकों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने प्रदेश संगठन को मजबूत करने, आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों, संगठनात्मक बदलाव और पार्टी की रणनीति को लेकर व्यापक चर्चा की। साथ ही कांग्रेस कार्यकतार्ओं और पदाधिकारियों ने पार्टी को मजबूती देने और जनहित के मुद्दों को प्रभावी तरीके से उठाने के संकल्प को दोहराया।
पार्टी की एकता और मजबूती पर दिया जोर
चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने के लिए सभी को संगठित होकर काम करना होगा। पार्टी की एकता और मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि हमकों मिलकर प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत बनाना है और जनहित के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाना है। जनता के हितों के लिए सड़क से सदन तक पूरी ताकत के साथ विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करना है। एयरपोर्ट से पीसीसी आते हुए कई जगह नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी का स्वागत हुआ। इस दौरान कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने गदा भेटकर उनका स्वागत किया।
पटवारी बोले, ऐसा नहीं चलेगा
बैठक में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि जिसके पास जिम्मेदारी है, वही पार्टी का मालिक हो गया, ऐसा नहीं चलेगा। हमने हर जिले में समन्वय समिति बनाई। सबसे पारदर्शी व्यवस्था होगी। ध्यान रखे कि अनुशासन के बगैर संगठन नहीं चल सकता। उन्होंने यह भी कहा कि जुबान पर कंट्रोल रखें। हमारी पार्टी लाइन दिल्ली से तय होगी है।
बैठक के बाद चौधरी और पटवारी ने विधायकगणों, शहर कांग्रेस अध्यक्षों, मोर्चा संगठनों, विभाग और प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ अलग से संगठनात्मक चर्चा भी की। इस दौरान मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे भी मौजूद रहे।