अनिल उपध्याय//सीतापुर: ग्राम पेटला कोयलापानी में सुनसान खेत मे पत्थरों से दबी मिली नवजात बच्ची की मौत हो गई।बच्ची ने उपचार के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दम तोड़ दी।
विदित हो कि शुक्रवार शाम को ग्राम पेटला के कोयलापानी क्षेत्र में एक सुनसान खेत मे पत्थरों से दबी एक लावारिस नवजात बच्ची मिली थी।जिस पर ग्रामीणों की नजर पड़ने के बाद उस नवजात बच्ची को उपचार हेतु सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था।जहाँ चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों की देखरेख में उसका उपचार जारी था।उपचार के दौरान उसकी हालत में सुधार देखा गया था।देर रात उपचार के दौरान बच्ची की तबियत बिगड़ने लगी और आखिरकार उसने दम तोड़ दिया।
नवजात बच्ची की सुध लेने विधायक रामकुमार टोप्पो भी पहुँचे स्वास्थ्य केंद्र:-
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान नवजात बच्ची की सुध लेने विधायक रामकुमार टोप्पो हॉस्पिटल पहुँचे।जहाँ उन्होंने उपचार के दौरान बच्ची की देखरेख कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों से बच्ची के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।इस दौरान उन्होंने बच्ची की देखरेख एवं उसके उपचार में हरसंभव मदद की बात कही। इस संबंध में बीएमओ डॉ अमोष किंडो ने बताया कि उपचार के दौरान बच्ची की तबियत बिगड़ने लगी थी।रात को उसने उल्टी की और उसके नाक से खून भी निकल रहा था।जिसके बाद उस नवजात ने दम तोड़ दिया।पोस्टमार्टम के बाद ही उसके मौत की वजह स्पष्ट हो पायेगा।