MLA Golu Shukla : मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित देवास माता टेकरी मंदिर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस ने मामले में विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रूद्राक्ष समेत उसके साथियों पर मामला दर्ज कर लिया है। तो वही विवाद में नया मोड़ देखने को मिला है। विधायक के बेटे पर आरोप लगाने वाले पुजारी ने अपने बयान बदल लिए है। पुजारी अपने बयान से मुकर गया है। पुजारी ने रूद्राक्ष को निर्दोष बताया है। पुजारी का कहना है कि वे पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट है, रूद्राक्ष शुक्ला निर्दोष है।
पुजारी ने की थी शिकायत
भाजपा विधायक गोलू शुक्ला का बेटा रुद्राक्ष शुक्ला बीते शुक्रवार की रात करीब 1 बजे अपने साथियों के साथ देवास टेकरी पहुंचा था। रुद्राक्ष और उसके साथी करीब एक दर्जन वाहनों के काफिले के साथ पहुंचा था। रूद्राक्ष पर आरोप है कि रात के समय मंदिर के पट बंद हो जाते है, लेकिन उन्होंने मंदिर के पट खोलने को कहा तो पुजारी ने पट खोलने से इनकार कर दिया। इसके बाद मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट की गई। घटना के बाद पुजारी ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। वही पुलिस ने रूद्राक्ष समेत 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले में जीतू रघुवंशी पर मामला दर्ज किया जा चुका है।
वीडी बोले, कोई भी हो....
मामले को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने एक बयान में कहा है कि बेट किसी का भी हो, सख्त कार्रवाई होगी। किसी को यह अधिकार नही है कि इस प्रकार की घटना दुर्घटना करेंगे। शर्मा ने आगे कहा है कि मामले की जांच प्रशासन कर रहा है। जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
कांग्रेस नेताओं ने मांगी माफी
कांग्रेस ने इसको राजनीतिक मुद्दा बना लिया है। सोमवार को पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा व उनके साथ गोलू शुक्ला के सामने विधानसभा चुनाव में खड़े हुए प्रत्याशी प्रदेश कांग्रेस सचिव पिंटू जोशी ने माता टेकरी मंदिर के पुजारियों के पैर पखारकर उनसे माफी मांगी है। मामले को लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि कुछ लोग धर्म की आड़ में दिखावा कर रहे हैं, अपमान कर रहे हैं। यह दु:खद है कि भगवान की आराधना और उनकी शांति को भंग किया जा रहा है। यह केवल सनातन धर्म का नहीं, बल्कि मां के सम्मान का भी अपमान है।
शुक्ला के बेटे की गाड़ी पर लगी थी बत्ती
मंदिर के पास इंदौर विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष की गाड़ी को देखा गया है। वीडियो में रुद्राक्ष उसी गाड़ी में नजर आ रहा है। गाड़ी पर नीली-पीली बत्ती भी दिख रही है, जो बिल्कुल वैसी है, जैसी पुलिस की गाड़ियों में होती है। पुलिस का कहना है कि जो छह गाड़ियां ट्रेस की गई हैं, उनके मालिकों और चालकों समेत 12 पर केस दर्ज किया गया है। एसपी पुनीत गेहलोत ने बताया कि पुलिस ने अभी तक सात गाड़ियां चिन्हित की हैं। जिसमें से चार गाड़ियों को जप्त किया जा चुका है। इंदौर उज्जैन से एक एक गाड़ी और अन्य दो देवास से जप्त की हैं। जिसमें एमपी 09 डब्ल्यू एल 0009 गाड़ी भी शामिल हैं। आगे इन वाहनों के वाहन मालिकों को तलब किया जाएगा।