नेपाल की राजधानी काठमांडू में उड़ान भरते समय एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बतादें इस विमान में 19 यात्री सवार थे।जिसमें से लगभग 18 लोगों की मौके पर ही मौत होने की पुष्टि की गई है। इसके साथ ही इस विमान के पायलट भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है की इस पायलट का नाम शाक्य है। यह पूरी घटना आज यानि बुधवार को सौर्य एयरलाइंस द्वारा संचालित एक विमान काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।
19 लोग विमान में थे सवार :
इस मामले में TIA के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर के मुताबिक पोखरा जा रहे विमान में चालक दल सहित 19 लोग इस विमान में सवार थे। तभी आज सुबह लगभग 11:00 बजे के करीब विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसके बाद दुर्घटना स्थल पर, पुलिस विभाग और अग्निशमन के सदस्य बचाव कार्य कर रहे हैं। बहरहाल की तस्वीरों में उस स्थान पर हादसे के बाद अभी धुआं छाया हुआ है।