इमरान खान //नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के कुतुल गांव के जंगल में फोर्स के जवानों को बम से उड़ाने के लिए बम लगा रहे दो नक्लली रंगे हाथों पकड़े गए हैं। दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया हैं। माओवादियों के निशानदेही पर 05 किग्रा. वजनी का 01 नग कुकर आईईडी, कार्डेक्स वायर, डेटोनेटर व नक्सली साहित्य बरामद किया गया हैं।
कैसे रंगे हाथों पकड़ाए नक्सली? :
पुलिस अधिकारी के मुताबिक थाना कोहकामेटा से निरीक्षक शैलेन्द्र दुबे के हमराह डीआरजी एवं बीडीएस टीम संयुक्त बल नक्सल विरोधी अभियान पर कच्चापाल-तोक की ओर रवाना हुए थे दौरान सर्चिंग के तोके के जंगल में दो संदिग्ध व्यक्ति जो पुलिस पार्टी को देखकर लुकछिप कर भाग रहा था, जिसे सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया ।
Read More : बीजापुर मुठभेड़ की इनसाइड स्टोरी: समर्पित खूंखार नक्सली कमांडर की सूचना से 10 दिन पहले ही तैयार कर लिया गया पूरा मास्टर प्लान
कैम्प खुल जाने पर नक्सलियों में बौखलाहट :
नारायणपुर जिले के एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि शीर्ष नक्सली नेताओं के आश्रय स्थल/गढ़ में कैम्प खुल जाने के बौखलाहट में आकर आईईडी लगाने की योजना नक्सलियों के द्वारा बनाया जा रहा हैं। आईईडी बरामद नहीं हुआ होता तो निश्चित ही निकट समय पर सुरक्षा बलो, ग्रामीण या वन्य जीव जन्तु चपेट में आ सकते थे। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना कोहकामेटा पुलिस, डीआरजी एवं बीडीएस टीम का विशेष योगदान रहा।
विकास कार्य अंदरूनी गाँव तक पहुंच रहे :
नारायणपुर पुलिस के द्वारा एक ओर नक्सल विरोधी माड़ बचाव अभियान एवं अंदरूनी माड़ क्षेत्रों में कैम्प स्थापित कर क्षेत्र में विकास कार्याें में सुरक्षा प्रदान करते हुए विकास कार्याें को गांव तक पहुंचाने में गति/सहयोग प्रदान किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आपराधिक तत्वों पर भी सुक्ष्म निगाह रखकर उनके विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
Read More : आपातकाल देश के इतिहास का काला अध्याय: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बोले-जिन्होंने संविधान कुचला था, वो अब उसकी दुहाई देते हैं...