नरसिंहपुर: मध्य प्रदेश में लोकायुक्त की टीम रिश्वतखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में लोकायुक्त की टीम ने आज नरसिंहपुर सीएमएचओ AP सिंह को 5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार। जिसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। फरयादी की शिकायत पर जबलपुर लोकायुक्त ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
सैलरी निकालने के नाम पर की थी पैसों की मांग
जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर सीएमएचओ AP सिंह ने करेली में पदस्थ डॉक्टर अपूर्वा श्रीवास्तव की सैलरी निकालने के नाम पर अपने कंप्यूटर ऑपरेटर दीपिका नामदेव के माध्यम से 5 हजार रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत फरयादी ने लोकायुक्त में कर दी। शिकायत की पुष्टि होने के बाद डीएसपी सुरेखा परमार सहित 8 सदस्य की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।