रिपोर्टर गौरव श्रीवास्तव, कांकेर। शहर में नगर पालिका ने गजब का कारनामा कर दिया है। अलबेलापारा वार्ड में व्यापारी की पट्टे की जमीन पर नगर पालिका ने सीसी सड़क का निर्माण करवा दिया है। व्यापारी के शहर से बाहर होने का फायदा उठाकर नगर पालिका ने उसकी पट्टे की जमीन पर सड़क बनाने के लिए बकायदा ठेकेदार को लेआउट जारी कर सड़क बनवा दी।
जब व्यापारी वापस लौटे तो उन्हें इस बात की जानकारी हुई और उन्होंने कलेक्टर से मामले की शिकायत की है. जिसके बाद कलेक्टर ने मामले के जांच के आदेश दिए है। जानकारी में बताया गया कि शहर के मुख्य सड़क के किनारे व्यापारी जुनैद मेमन की लगभग 87 डिसमिल जमीन है, जिसके पीछे कोई बस्ती भी नहीं है। व्यापारी जुनैद मेमन ने बताया कि व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए उनके पट्टे की जमीन पर सड़क बनाई गई है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका अधिकारी से जब उन्होंने इसका विरोध दर्ज करवाया तो उल्टा अधिकारी उनसे जमीन दान में दिया है कहकर बहस करने में उतारू हो गए, जब व्यापारी ने दान पत्र दिखाने की बात कही तो अधिकारी मुकर गए है और कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
नगर पालिका का कारनामा यही नहीं रुका बल्कि सीसी सड़क के बीच आ रहे विशालकाय इमारती लकड़ी वालें पेड़ को भी बिना अनुमति कटवा दिया गया, और पेड़ अभी भी सड़क के बीच ही पड़ा हुआ है। एक तरफ कई इलाके ऐसे है जहां सड़कों के निर्माण की मांग को लेकर लोग आंदोलन कर रहे है और उसके बाद भी सड़क नहीं बन पा रही है, वही दूसरी तरफ सिर्फ किसी एक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने नगर पालिका ने दूसरे की पट्टे की जमीन पर सड़क बना डाली है।
इस पूरे मामले में एसडीएम अशोक मार्बल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। व्यापारी ने अपने जमीन की दस्तावेज प्रस्तुत किए है। मामले की जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्यवाही होगी।
अशोक मार्बल, एसडीएम कांकेर