भोपाल। राजधानी सहित प्रदेशभर में दिन के औसत तापमान लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। आसमान साफ होने से मंगलवार रात से भोपाल सहित ज्यादातर जिलों में सर्दी फिर जोर पकड़ेगी। कई जिलों में कोहरे का असर बढ़ेगा। सोमवार को भी आधा दर्जन के करीब जिलों में सुबह घना कोहरा रहा, जिससे इन जिलों में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। यहां वाहन चालकों को खासी परेशानी हुई। मंगलवार सुबह ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर जिलों में घना कोहरा रहेगा। मौसम केंद्र के अनुसार 24 घंटे में तापमान में कमी आने से सर्दी में बढ़त होगी।
मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार आसमान साफ होने के साथ हवाएं फिर बदलेंगी , जिससे सर्दी बढ़ेगी, लेकिन यह तीन से चार दिन ही रहेगी। नया सिस्टम 10 जनवरी से सक्रिय होगा, जो कुछ जिलों में बारिश के साथ तापमान में फिर से वृद्धि करेगा। विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार इस सप्ताह मौसम में दो बार बदलाव रहेगा। एक से 15 जनवरी तक दो बार सर्दी में बढ़त होगी, जबकि दो बार तापमान बढ़ेगा। अब 7 से 10 तक सर्दी बढ़ेगी, जबकि 11 से 15 तक तापमान में बढ़त की उम्मीद है।
इससे पहले भी एक से 6 जनवरी तक एक बार सर्दी और एक बार तापमान में बढ़त हो चुकी है। मौसम में बदलाव जारी रहने से इस हफ्ते मौसम जिगजैग (उतार-चढ़ाव वाला) रहेगा। अभी पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और आसपास बना है। वहीं राजस्थान और सटे मप्र के कुछ हिस्से में साइक्लोनिक सकुर्लेशन है, जिससे अब हवाएं फिर बदलेंगी। सोमवार को रीवा, सतना, टीकमगढ़, खजुराहो, दमोह, भिंड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया और सीधी में सबसे घना कोहरा रहा। यहां सुबह के समय दृश्यता 50 मीटर तक यानि शून्य तक पहुंच गई।
ग्वालियर, खजुराहो में शीतलहर जैसे हालात: सोमवार को प्रदेश में सबसे कम दिन का तापमान खजुराहो में 16.4 और ग्वालियर में 16.5 डिग्री रहा। यह सामान्य से 5.7 और 4.7 डिग्री कम है। यहां रात का पारा भी 10 डिग्री के करीब रहने से शीतलहर जैसे हालात रहे हैं। ग्वालियर, टीकमगढ़, रीवा, सतना, खजुराहो, नौगांव में दिन का पारा 20 डिग्री से नीचे और सामान्य से औसतन 5 डिग्री कम रहने पर तेज सर्दी का अहसास जारी रहा है।
लगातार तीसरे दिन तापमान में बदलाव
भोपाल सहित प्रदेशभर में दिन के तापमान में लगातार तीसरे दिन कमी आई है। सोमवार को भोपाल में दिन का पारा एक डिग्री गिरकर 27.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक है, जबकि रात का तापमान आधा डिग्री बढ़कर 10 डिग्री रहा। धार, गुना, इंदौर, खंडवा, रतलाम, उज्जैन, दमोह, नौगांव में पारा 2 से 7 डिग्री तक गिरा है। सर्वाधिक कमी उज्जैन और इंदौर में 7 और 6 डिग्री की रही। यहां अधिकतम पारा क्रमश: 21.5 और 24.2 डिग्री रहा। सबसे कम रात का तापमान नौगांव में 8.5 डिग्री रहा। पांच जिलों में सबसे कम न्यूनतम तापमान मंडला 8.8, टीकमग्ढ़ 9, शिवपुरी, मलाजखंड, गुना में 9.3 और राजगढ़ में 9.4 डिग्री रहा है।