भोपाल। राजधानी सहित प्रदेशभर में मंगलवार को दिन और रात के तापमान में तेजी से गिरावट रही। भोपाल में प्रदेशभर के मुकाबले सबसे अधिक कमी दर्ज की गई। भोपाल में अधिकतम पारा 6.4 डिग्री गिरकर 21.4 डिग्री रहा, जो नॉर्मल से 3.3 डिग्री रहा। जबलपुर, बैतूल, मंडला, सिवनी आदि जिलों में पारा 5से 6 डिग्री तक गिरने से कड़ाके की सर्दी रही। ग्वालियर और नौगांव में दिन का पारा क्रमश: 18 और 19.5 डिग्री रहने के साथ ही रात का पारा 10 डिग्री से नीचे रहा।
यहां कोल्ड डे रहा
पचमढ़ी की रात सबसे ठंडी रही, पारा 7 डिग्री दर्ज हुआ। रीवा, सतना, सीधी सहित एक दर्जन जिलों में कड़ाके की सर्दी के साथ घना कोहरा रहा। मौसम केंद्र के अनुसार दो दिन बाद तापमान में फिर से बढ़त होगी। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार मौसम साफ होने के बाद उत्तरी हवाओं के असर से तापमानों में कमी आई है। यह दो दिन जारी रहेगी। 10 जनवरी को नया डब्ल्यूडी आने से मौसम में फिर बदलाव होगा। तापमान में वृद्धि के साथ कुछ जिलों में 15 जनवरी तक कुछ जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है।
यहां तेज सर्दी घना कोहरा:
नौगांव, सीधी, टीकमगढ़, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, रतलाम और उज्जैन आदि जिलों में मध्यम से घना कोहरा रहा। पूर्वी मंदसौर, आगर, राजगढ़, उज्जैन, शाजापुर, दक्षिणी खंडवा, दक्षिणी खरगोन, उत्तरी बुरहानपुर, सीहोर, विदिशा, रायसेन, भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनुपपुर, दक्षिणी सतना, मैहर, दक्षिणी छतरपुर, दक्षिणी पन्ना, टीकमगढ़, सागर, दमोह, उत्तरी इंदौर और उत्तरी नरसिंहपुर जिले न्यूनतम दृश्यता 50 मीटर तक सिमट गई। बुधवार को शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना के साथ ही रीवा, सतना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर जिलों में कोल्ड डे के साथ घना कोहरा रहेगा।