भोपाल। राजधानी में दिसंबर की सर्दी ने 2 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एक ही रात में पारा 4.5 डिग्री लुढककर 7.8 डिग्री पहुंच गया, जो पिछले दो साल में सबसे कम है। 2022 और 2023 में न्यूनतम तापमान 8.6 और 8.8 डिग्री हा था। मंगलवार सुबह से ही सर्द हवाएं चलने से लोग ठिठुर गए।मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह का कहना है कि बर्फीली हवाओं की वजह से ठिठुरन बढ़ी है, जो जाने वाले दिनों में जारी रहेगी। ऐसे में दिन और रात दोनों ही ठंडे रहेंगे। सर्द हवा की वजह से बुधवार का दिन का तापमान और, लुढक सकता है। सोमवार को अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री राहा था। वहीं मंगलवार को भी यह 23.4 डिग्री ही दर्ज किया गया।
दिसंबर में कड़ाके की सर्दी का टेड
भोपाल में दिसंबर के दूसरे की ठंड का ट्रेड है. लेकिन इस बार पहले पखवाड़े में हज हो गई है। पिछले 10 साल में रात काहिकों के बीचे ही रहा। वहीं 58 साल पहले, 11 दिसंबर 1966 को पारा 31 डियों तक पहुंच चूका है जो कि रिकॉर्ड है। वर्ष 2021 में तापमान 3.4 डिग्री रहा था।