भोपाल। जनवरी में प्रदेशभर में सर्दी रिकॉर्ड तोड़ रही है। बुधवार को भोपाल में जनवरी की सर्दी के अब तक के दर्ज रिकॉर्ड की चौथी सबसे सर्द रात रही। वहीं, सीजन में दूसरी सबसे ठंडी रात दर्ज हो गई है।यहां रात का पारा रिकॉर्ड 5.4 डिग्री गिरकर 3.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 6.8 डिग्री कम है। यहां सीवियर कोल्ड वेव रही। इससे पहले इस सीजन में 16 दिसंबर 2024 को रात का पारा 3.3 डिग्री रहा है। हिल स्टेशन पचमढ़ी सहित तीन जिलों में बर्फीली हवाओं ने बर्फ जमा दी। पचमढ़ी में सबसे कम न्यूनतम तापमान दशमलव 2 डिग्री रहा है। यहां कश्मीर जैसी सर्दी लोगों ने महसूस की। राजगढ़ और शाजापुर में रात का पारा 1.6 और 2 डिग्री रहने से यहां भी ओस जम गई। रतलाम, सिवनी, नीमच में शीत लहर चली।
भोपाल, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर में तीव्र शीत लहर का प्रभाव रहा। मौसम केंद्र के अनुसार कल के बाद तापमान में बढ़त होगी। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार 10 जनवरी से नया डब्ल्यूडी आने से शुक्रवार से तापमान में वृद्धि होना शुरू हो जाएगी।
मौसम केंद्र के वैज्ञानिक प्रवेंद्र कुमार रायकवार के अनुसार बुधवार को जनवरी की सर्दी के ऑल टाइम रिकॉर्ड की चौथी सबसे सर्द रात रही। इससे पहले 18 जनवरी 1935 को रात का पारा दशमलव 6 डिग्री, 28 जनवरी 1977 को 3 और 5 जनवरी 2011 को 2.3 डिग्री रहा है। इसके बाद चौथी बार मंगलवार-बुधवार की रात का पारा 3.6 डिग्री रहा है।