भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) की कक्षा दसवीं-बारहवीं की मुख्य परीक्षाओं को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। मंडल ने परीक्षा केंद्रो का चयन करने के साथ ही केंद्राध्यक्षों की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इस बार प्रदेश में 3887 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 562 संवेदनशील व अति संवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। सीसीटीवी कैमरों से लैस केंद्रों पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल की व्यवस्था भी रहेगी। इस संबंध में मंडल ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इस बार बड़े शहरों के निजी स्कूलों में अधिक केंद्र बनाए गए हैं।
15 फरवरी से शुरू हो रही है परीक्षा, इस साल 47 हजार कम
बता दें कि माशिमं की 10वीं व 12वीं परीक्षा 25 फरवरी से शुरू हो रही है। दो कक्षाओं की परीक्षा में इस साल विद्यार्थियों की संख्या पिछले साल के मुकाबले करीब 47 हजार कम है। इस साल दोनों कक्षाओं में 16.60 लाख विद्यार्थी और पिछले साल 17.07 लाख शामिल हुए थे।
मुख्य शहरों में केंद्र
भोपाल में 51 सरकारी व 52 निजी स्कूलों में केंद्र बनाए हैं।
ग्वालियर के 51 सरकारी व 41 निजी स्कूल में केंद्र बनाए गए हैं।
जबलपुर के 69 सरकारी व 34 निजी स्कूल में केंद्र तय किए गए हैं।
इंदौर में 111 सरकारी और 29 निजी स्कूल को बनाया गया है।