MP Congress : नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी और कांग्रेस विधायकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ डीजीपी से मुलाकात की और बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा के परिवार के साथ मारपीट की घटना के संबंध में कार्रवाई करने की मांग के साथ ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान उन्होंने डीजीपी से दोषी एसडीएम आकिब खान को तत्काल बर्खास्त कर अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की। इस अवसर पर सिंघार ने कहा कि सरकार ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन जब कुछ नहीं हुआ, तब आपत्ति दर्ज कराने आए हैं।
मुख्य सचिव को भी सौंपा ज्ञापन
कांग्रेस प्रतिनिमंडल ने मुख्य सचिव अनुराग जैन से भी मुलाकात कर दोषी आईएएस अधिकारी पर कार्यवाही की मांग की। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, मेम्बर कमलेश्वर पटेल, विधायक नारायण पट्टा, विधायक सचिन यादव, विधायक सुनील उईके, विधायक अभय मिश्रा, विधायक राजकुमार दोगने सहित पूर्व विधायक मौजूद रहे।