भोपाल। मप्र कैबिनेट की बैठक गुरुवार 26 दिसंबर को कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में होगी। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस वर्ष में मिली उपलब्धियों व आने वाले साल की रूपरेखा के संबंध में कैबिनेट के सभी मंत्रियों व अधिकारियों के साथ दो सत्रों में सघन बैठक करेंगे। इस बैठक में सभी अपर मुख्य सचिवों व प्रमुख सचिवों को अनिवार्य रूप से मौजूद रहने के लिए कहा गया है। मुख्यमंत्री इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लेंगे। इससे पहले कैबिनेट की बैठक 26 दिसंबर को पचमढ़ी में होने वाली थी।
यह बैठक हालांकि खजुराहो में हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की वजह से रद्द कर दी गई थी। अब पचमढ़ी की जगह कैबिनेट की बैठक भोपाल में होगी। पिछले वर्षों की ही तरह भाजपा का चिंतन शिविर भी होगा। बैठक के साथ सरकार चिंतन, मंथन भी करेगी। चिंतन शिविर में विकास कार्यों, आगामी रूपरेखा, कार्यक्रम, अभियान को लेकर चर्चा होगी।