भोपाल। विधानसभा का 5 दिनी सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। इसे लेकर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने विधानसभा परिसर का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।अध्यक्ष तोमर ने विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों से कहा कि सत्र के सुचारू पूर्वक संचालन के लिए सभी तरह के इंतजाम करें। सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम होना चाहिए। 16वीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से आरंभ हो रहा है। शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने सत्र की तैयारी का निरीक्षण किया। उन्होंन सत्र संचालन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।