रायपुर: Morning Breaking : मुख्यमंत्री साय आज जशपुर में आयोजित किए गए कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. प्रदेश के डिप्टी सीएम साव आज मुंगेली जिला स्थित लोरमी का दौरा करेंगे.पीसीसी चीफ दीपक बैज आज दोपहर 12 बजे के करीब प्रेसवार्ता करेंगे.
खबर विस्तार से...
सीएम साय इन कार्यक्रम में होंगे शामिल:
मुख्यमंत्री साय आज प्रदेश के प्रियदर्शनी नगर स्थित कधघोर भवन के दौरे पर रहेंगे. इस बीच वह जशपुर में आयोजित किए गए कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. सीएम साय आज 11:45 बजे के करीब जशपुर के कंडोरा जाने के लिए रवाना होंगे. इसके बाद दोपहर 1:15 बजे वह यहां पर रौतिया समाज के द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में शामिल होंगे. जिसके बाद शाम 4:15 बजे वापस मुख्यमंत्री निवास आएंगे.
लोरमी दौरे पर रहेंगे डिप्टी सीएम साव :
प्रदेश के डिप्टी सीएम साव आज मुंगेली जिला स्थित लोरमी का दौरा करेंगे. आज सुबह 9:30 बजे के करीब वह लोरमी के लिए रवाना होंगे. इस दौरान वह कारीडोंगरी के मनियारी नदी पर बने उच्च स्तरीय पुल का शिलान्यास कर यहां क्षेत्रवासियों से संवाद करेंगे. जिसके बाद दोपहर 1:30 बजे वह नवरंगपुर जाएंगे. जहां पर लोनिया सामाजिक के सम्मेलन कार्यक्रम और भवन का लोकार्पण करेंगे. इसके ठीक बाद लगभग शाम 6 बजे के करीब वह क्षेत्रवासियों से विधायक कार्यालय में मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही लोरमी बस स्टैंड में रात 8 बजे कबीर भवन में आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद रात 11 बजे अरुण साव वापस राजधानी आएंगे.
दीपक बैज करेंगे प्रेसवार्ता :
प्रदेश के कांग्रेस पीसीसी चीफ अध्यक्ष दीपक बैज राजीव भवन में आज दोपहर 12 बजे के करीब प्रेसवार्ता करेंगे. इसके साथ ही वह बलरामपुर दौरे सहित कई अन्य विषयों पर इस बीच पत्रकारों से विशेष चर्चा करेंगे.