Morning Breaking: "छत्तीसगढ़ की सभी प्रमुख और छोटी खबरों से आपको अवगत कराने के लिए INH 24x7 न्यूज का खास सेगमेंट 'Morning News' प्रतिदिन अपडेट किया जाता है। इस सेगमेंट में आपको सुबह के समय छत्तीसगढ़ राज्य की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, खेल, समाजिक और अन्य महत्वपूर्ण खबरों की जानकारी दी जाती है। 'Morning News' के माध्यम से हम आपको हर पहलू से जोड़कर दिन की शुरुआत में जरूरी और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं, ताकि आप हर स्थिति से अपडेट रहें और अपनी दिनचर्या को बेहतर तरीके से आगे बढ़ा सकें।"
दिल्ली दौरे पर रहेंगे CM साय :
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय के दिल्ली दौरे पर जाने से प्रदेश के मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज हो गई है। वहीं सीएम साय के आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वरिष्ठ नेताओं से सीएम मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही 20 फरवरी को आयोजित किए जाने वाले सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे।
सारनाथ एक्सप्रेस रद्द :
भारतीय रेलवे दुर्ग से छपरा तक चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है। जिससे महाकुंभ जाने वाले हजारों यात्रियों को बड़ा झटका लगा है। बता दें ये ट्रेन दुर्ग से छपरा तक के सफर में प्रयागराज स्टेशन से होकर गुजरती है। जिसे परिचालन कारणों के चलते 19 से 23 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ महाकुंभ जाने के लिए टिकट करवा चुके यात्रियों का टिकट फेयर रिफंड किया जाएगा। बतादें कि यह ट्रेन ऑपरेशनल कारणों के चलते कैंसल हुई है। लेकिन ये ट्रेन 23फरवरी के बाद फिर चलेगी या नहीं इसकी कोई जानकारी भी जानकारी रेलवे से नहीं मिली है।
फिर बड़ी लखमा की न्यायिक रिमांड :
छत्तीसगढ़ के आबकारी घोटाले मामले में जेल में बंद कोंटा विधायक और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की न्यायिक रिमांड को आगामी 4 मार्च तक आगे बढ़ा दी है। मंगलवार को लखमा का रिमांड खत्म होने पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी हुई है । जहां पर फैसला सुनाते हुए ईडी कोर्ट ने 4 मार्च तक उसकी रिमांड बढ़ाई है। वहीं कवासी लखमा ने कोर्ट से विधानसभा बजट सत्र में शामिल होने के लिए भी अनुमति मांगी थी। जिसका फैसला कल यानी 20 फरवरी को आएगा।