Mohan Cabinet Meeting : मध्यप्रदेश की मोहन सरकार आज होली के बाद पहली कैबिनेट बैठक आयोजित करने जा रही है। सरकार की यह अहम बैठक विधानसभा में आयोजित होगी। बैठक सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में शाम 6 बजकर 30 मिनट पर होगी। इस अहम बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है।
सीएम मोहन का शेड्यूल
सीएम मोहन यादव आज सुबह 8:25 बजे भोपाल से खंडवा जिले के ओंकारेश्वर के लिए रवाना हुए है। जहां वे स्थानिय कार्यक्रम में शामिल होकर वापस दोपहर करीब 12 बजे भोपाल पहुंचेंगे। इसके बाद वे सीधे विधानसभा के लिए रवाना होंगे। विधानसभा सत्र में शामिल होने के बाद सीएम मोहन दोपहर 3 बजे विमानन विभाग की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे।
टावर का करेंगे लोकार्पण
सीएम मोहन शाम 5 बजे न्यू मार्केट स्मार्ट सिटी पहुंचेगें जहां वे स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित आवासीय टावर का लोकार्पण करेंगे। यहां से वे सीधे विधानसभा पहुंचेंगे और कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे। सीएम मोहन आज शाम 7 बजे करीब मंत्रालय में सी.सी.आई.पी. बैठक में हिस्सा लेंगे।