Mohan Cabinet Meeting : मध्यप्रदेश की मोहन सरकार आज कैबिनेट की बैठक करने जा रही है। हर मंगलवार की तरह इस बार भी सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में दोपहर 3 बजे कैबिनेट की बैठक हागी। सरकार की इस अहम बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। यह बैठक अहम इसलिए बताई जा रही है क्योंकि कल यानी 16 अप्रैल को लाड़ली बहना योजना की किस्त जारी होगी। सरकार किस्त जारी करने से पहले बहनों को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है।
किसानों को मिलेगी सौगात
मीडिया की खबरों के अनुसार कैबिनेट की बैठक में सरकार किसानों के लिए अन्नदाता मिशन लागू कर सकती है। कैबिनेट की बैठक के एजेंडे में इसे रखा गया है। इसके अलावा किसानों से जुड़ी योजनाओं पर भी चर्चा की जाएगी। साथ ही कैबिनेट की बैठक में सरकारी कर्मचारियों को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
16 को जारी होगी 23वीं किस्त
आपको बता दे कि लाड़ली योजना 23वीं किस्त 16 अप्रैल को जारी करेगी। सीएम मोहन यादव का 16 अप्रैल को मंडला जिले के तिकरवारा गांव में कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसी दिन सीएम मोहन योजना की राशि जारी कर सकते है। इस कार्यक्रम में 1100 बेटियों का विवाह होना है। इसके अलावा सीएम मोहन कई विकास कार्यो का भूमिपूजन भी करेंगे।
सीएम मोहन का शेड्यूल
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सुबह 10.40 बजे भोपाल से बंजली जिला रतलाम रवाना होंगे, जहां वे विधायक सभागृह बड़बड़ जिला रतलाम में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे दोपहर 2 बजे रतलाम से भोपाल के लिए रवाना होंगे और दोपहर 2.50 बजे मंत्रालय पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे से कैबिनेट की बैठक आयोजित होगी।