Mohammed Shami Gets Bail: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 19 सितंबर को बड़ी राहत मिली है. पत्नी प्रताड़ना मामले में शमी को अलीपुर कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया था, इसके बाद उनकी जमानत याचिका को मंजूर कर लिया गया है. मोहम्मद शमी ने कोर्ट में पेश होने के साथ अपनी जमानत की अर्जी भी दाखिल कर दी थी.
शमी के साथ उनके भाई मोहम्मद हासिम की भी कोर्ट ने जमानत याचिका मंजूर कर ली. खबर के मुताबिक दोनों वकील सलीम रहमान के साथ अदालत में पेश हुए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज और उसके बाद वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा मोहम्मद शमी के लिए यह एक बड़ी राहत मानी जा रही है.
बता दें कि शमी की पत्नी हसीन जहां ने 8 मार्च 2018 को शमी और उनके भाई पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाने के साथ जादवपुर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवाई थी.