बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के बिल्हा स्थित मोहभट्टा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां पर उन्होंने राज्य को 33 हजार 700 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात दी है। इसके साथ ही कई अन्य परियोजनाओं, का शिलान्यास और उद्घाटन किया। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी बिल्हा में विशाल आमसभा को संबोधित किया। इसके साथ ही रेल, सड़क, शिक्षा और आवास क्षेत्रों करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
छत्तीसगढ़ की राम भक्ति अद्भुत :
जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है कि नवरात्र के पहले दिन मैं छत्तीसगढ़ पहुंचा हूं। ये माता कौशल्या का मायका है और छत्तीसगढ़ की राम भक्ति भी अद्भुत है। यहां के रामनामियों ने भगवान राम को अपना पूरा शरीर समर्पित किया है। मुझे छत्तीसगढ़ के विकास को मोहभट्टा स्वयंभू महादेव के आशीर्वाद से गति देने का अवसर मिला है। मैंने थोड़ी देर पहले 33 हजार 700 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। इसमें गरीबों का स्कूल है, घर है, बिजली है, रोड है, पाइप लाइन है। छत्तीसगढ़ के नागरिकों को ये सारे प्रोजेक्ट सुविधा देने वाले हैं। साथ ही यह नौजवानों के लिए नए रोजगार देने वाली हैं।
विधानसभा चुनाव के वायदों पर की चर्चा :
पीएम मोदी ने इस बीच विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वायदों की चर्चा करते हुए कहा कि हमने जो गारंटी आपको दी थी उसे तेजी के साथ हमारी सरकार पूरा कर रही है। किसानों को धान की खरीद और दो साल का बाकया बोनस, में लाखों किसाान परिवार को हजारों करोड़ मिले हैं। जांच की गारंटी और सीजीपीएससी फर्जीवाड़े को लेकर कहा कि हमने कांग्रेस सरकार के दौर में भर्ती परीक्षा में घोटाले की जांच बैठा दिया है। फर्जीवाड़ा करने वाले जेल के सलाखों के पीछे नजर आएंगे। उन्हें बख्शा नहीं जाएंंगे।
बीजेपी पर जनता का भरोसा :
पीएम ने आगे कहा कि बीजेपी पर जनता का भरोसा बढ़ता जा रहा है, ईमानदार प्रयासों का ही नतीजा है कि निकाय चुनाव में भी हमने परचम लहराया है। भाजपा के प्रयासों को छत्तीसगढ़ की जनता अपना भरपूर समर्थन दे रही है। छत्तीसगढ़ का यह वर्ष रजत जयंती वर्ष है, छग को राज्य बने अब 25 साल हो गए हैं। हमने बनाया है हम ही संवारेंगे हमारा संकल्प है यह कार्यक्रम आज का इसी संकल्प का ही एक हिस्सा है।
प्रधानमंत्री आवास योजना पर चर्चा :
सभा को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना की पीएम मोदी ने काफी देर तक चर्चा की। इस सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि आज मुझे तीन लाभार्थियों से मिलने का अवसर मिला है। अपना आनंद मां तो रोक नहीं पा रही थी। उनके एक नए जीवन के लिए तीन लाख परिवार को शुभाकामनाएं देता हूं। वहीं सामने बैठे लोगों संबोधित कर कहा कि यह आप सभी की वजह से ही गरीब परिवारों के सिर पर पक्की छत संभव हो पाया है। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं कि क्योंकि मोदी की गारंटी पर आपने भरोसा किया।पहले की सरकार ने लाखों परिवारों के पक्के घर का सपना फाइलों में गुमा दिया था। तब हमने गारंटी थी किसपना हमारी सरकार ये सपना पूरा करेगी।विष्णुदेव की सरकार बनते ही इसलिए पहली कैबिनेट मेें 18 लाख घर बनाने का निर्णय लिया गया । मुझे खुशी इस बात की है कि आदिवासी क्षेत्रों में बहुत सारे घर बने हैं। अनेक परिवार को बस्तर सरगुजा में पक्का घर मिला है। जिन्होंने अपना जीवन झोपड़ियों में बिताया है ऐसे में उनके लिए बहुत खुशी की बात है।
परिवहन सुविधा पर कही यह बात :
अगर आप बस ट्रेन में खड़े होकर जा रहे हैं और बैठने मिल जाए तो वह खुशियां बढ़ जाती है। तो जरा सोचिए इन परिवारों ने पीढ़ी दर पीढ़ी झोपड़ियों में जीवन गुजारा है। इनकी खुशी देखकर मुझे भी नई उर्जा मिलती है। रात दिन देशवासियों के लिए काम करने से मेरा मन मजबूत हो जाता है। कांग्रेस को कभी भी आपके जीवन सुख सुविधाओं की चिंता ही नहीं रही।
कांग्रेस पर कसा तंज :
पीएम मोदी ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में करीब 40 हजार करोड़ के रेल प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में शामिल हो गया है। जहां शत् प्रतिशत रेल नेटवर्क बिजली से चलने लगा है। ये बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस साल बजट में छत्तीसगढ़ के लिए 7 हजार करोड़ की व्यवस्था की गई है। इससे छत्तीसगढ़ के अनेक क्षेत्रों में अच्छी रेल कनेक्टिविटी की मांग पूरी होगी। विकास के लिए बजट के साथ-साथ नेक नीयत भी जरूरी है। इस कारण आदिवासी अंचलों तक विकास नहीं पहुंच पाया। हमारे सामने कोयले का उदाहरण है। अगर कांग्रेस की तरह मन और मस्तिष्क में बेईमानी भरी हो, तो बड़े-बड़े खजाने भी खाली हो जाते हैं। यही स्थिति हमने कांग्रेस के शासन के दौरान देखी है।
घरों में सीधे गैस पहुंचाने का लक्ष्य :
पीएम ने आगे कहा कि, हमारी सरकार यहां गैस पाइप लाइनें बिछा रही है। इससे पेट्रोलियम से जुड़े उत्पादों को ट्रकों से ट्रांसपोर्ट करने की मजबूरी कम होगी। ये चीजें कम कीमत में आपको मिलने लगेगी।गैस पाइप लाइन आने से यहां सीएनजी से गाड़ियां चल पाएंगी। इसका एक और फायदा होगा कि, घरों में खाना बनाने की गैस अब पाइप से भी आ पाएगी। जैसे पाइप से किचन में पानी आता है, वैसे ही अब गैस आएगा। हम अभी 2 लाख से ज्यादा घरों में सीधे पाइप से गैस पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। गैस उपलब्ध होने से यहां छत्तीसगढ़ में नए उद्योग लगाना भी संभव हो पाएगा। यानी बड़ी संख्या में यहीं पर रोजगार बनेंगे।