mobile banned in mahakal temple : मध्य प्रदेश के उज्जैन में बसे बाबा महाकाल के दर्शन करने वाले वाले भक्तो को अब मंदिर समिति के नए नियमो का पालन करना होगा।
READ MORE : मनीष मल्होत्रा के बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड कलाकारों ने लगया चार-चाँद, सोशल मीडिया पर छाए फोटोज
महाकाल दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को अब मंदिर परिसर में मोबाइल फ़ोन पकड़कर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मोबाइल फ़ोन को अब पूर्ण रूप से बैन किया गया हैं। श्री महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। समिति अध्यक्ष कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई। मंदिर कैम्पस में फिल्मी सॉन्ग्स पर VIDEO बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले बढ़ने पर मंदिर प्रबंध समिति ने महाकाल मंदिर कैम्पस को नो मोबाइल जोन में बदलने का निर्णय लिया है।
READ MORE : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया पंचकर्म एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन, मिलेगी 5 स्टार होटल जैसी व्यवस्था
यानी अब कोई भी श्रद्धालु अपने साथ मोबाइल नहीं ले जा पाएगा। मंदिर परिसर में किसी के पास मोबाइल मिला तो जुर्माना वसूला जाएगा। भस्म आरती में मोबाइल ले जाने की छूट रहेगी। वह इसलिए कि ऑनलाइन बुकिंग करवाने वाले श्रद्धालुओं के टिकट मोबाइल पर जारी होते हैं। उन्हें मंदिर में प्रवेश के पहले मोबाइल पर जारी टिकट की जांच करवाना पड़ती है। शनिवार को मंदिर में महिला सुरक्षाकर्मियों के डांस के दो VIDEO सामने आए थे। दोनों महिला सुरक्षाकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है। सुरक्षाकर्मियों के एंड्रॉयड मोबाइल रखने पर इसी दिन पाबंदी लगा दी गई थी।इस बैठक के दौरान कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि मंदिर परिसर में फोटो खींचने के लिए समिति की ओर से अधिकारिक व्यक्ति रहेगा। श्रद्धालु उससे फोटो खिंचवा सकेंगे।
READ MORE : भोपाल में देश का पहला सरकारी पंचकर्म एंड वेलनेस सेंटर बनकर हुआ तैयार, सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे उद्घाटन
महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। मंदिर समिति के अनुसार, पूर्व में 10 से 25 हजार श्रद्धालु औसत प्रतिदिन आते थे, जो बढ़कर 35 से 50 हजार हो गए हैं। इसके अलावा पर्व, त्योहार और अवकाश के दिन यह आंकड़ा बढ़कर 50 हजार से एक लाख तक पहुंच जाता है।
latest news Videos यहां देखें: