अनिल उपाध्याय//सीतापुर: छत्तीसगढ़ के शिमला मैनपाट भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल जानने विधायक रामकुमार टोप्पो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नर्मदापुर का औचक निरीक्षण करने पहुँचे।औचक निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में चारो तरफ भारी गंदगी एवं अव्यवस्था का माहौल देखने को मिला।
स्वास्थ्य केंद्र में रहा अव्यवस्था का आलम :
इसके अलावा स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी के दौरान चिकित्सक एवं अन्य कर्मचारी भी अनुपस्थित पाए गए।निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था का ये आलम देख विधायक काफी नाराज हुए।उन्होंने इस लापरवाही एवं अव्यवस्था पर आपत्ति दर्ज कराते हुए मौके पर मौजूद कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई।
सुधार लाने के दिए निर्देश:
विधायक ने इस संबंध में सीएमएचओ से संपर्क साधते हुए स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त अव्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही एवं अव्यवस्था स्वास्थ्य केंद्र में नजर नही आना चाहिए।अगर दुबारा ऐसा हुआ तो दोषियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जायेगी।