रिपोर्टर - नौशाद अहमद//सूरजपुर। सूरजपुर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जहां अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सकील साजिद शामिल हुए। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष महबुल्ला रजा समेत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे जहां मीडिया से चर्चा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सकील साजिद ने कहा की भाजपा के द्वारा सदस्यता अभियान का जो पर्व चलाया जा रहा है उसमें अल्पसंख्यक मोर्चा की भी अधिक से अधिक भागीदारी हो, इसी को लेकर बैठक में सभी से चर्चा कर निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अल्पंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता गांव गांव तक जाकर ज्यादा से ज्यादा अल्पसंख्यक समाज के लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे।