MP Bjp Mla : मध्यप्रदेश बीजेपी के दो वरिष्ठ भाजपा विधायक अबतक मिलकर राजनीति के गलियारों में राजनीति करते दिखाई देते थे, लेकिन अब वे दोनों आपस में समधी बन गए है। दोनों विधायकों में से एक मोहन सरकार में मंत्री है तो दूसरा सीनियर विधायक है। एक सिंधिया के करीबी तो दूसरे सीएम मोहन के करीबी माने जाते है।
सिलावट-खत्री बने समधी
दरसअल, मोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी मंंत्री तुलसी सिलावट के बेटे बंकिम सिलावट का विवाह भोपाल की बैरसिया विधानसभा से भाजपा विधायक विष्णु खत्री की बेटी वसुधा हुआ है। इंदौर से भोपाल के सीहोर बारात आई थी। सारे कार्यक्रम सीहोर में आयोजित हुए। इस शादी समारोह में सीएम मोहन यादव भी शामिल हुए।
महाराज भी पहुंच सीहोर
मोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट के बेटे की शादी में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शादी समारोह में सीहोर पहुंचे और दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद दिया। मंत्री सिलाटव ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी माने जाते है। सिलावट, सिंधिया के साथ बीजेपी में आए थे। तभी से सिलावट मंत्री बनते आ रहे है।
रिश्तेदारी में बदली दोस्ती
आपको बता दें कि एक समय था जब भले ही तुलसी सिलावट कांग्रेस की राजनीति करते थे, लेकिन बीजेपी के विष्णु खत्री से उनकी गहरी दोस्ती थी। सिलावट के बीजेपी में आने के बाद दोनों की दोस्ती अब रिश्तेदारी में बदल गई। अब विधानसभा में दोनों समधी एक साथ नजर आएंगे।