रिपोर्टर - राजीव लोचन साहू
सक्ती। महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े आज नगर पंचायत जैजैपुर द्वारा आयोजित भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंची। कार्यक्रम में राजवाड़े मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई और 3 करोड़ 30 लाख के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया.
इस दौरान जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद कमलेश जांगड़े, सक्ती पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू समेत भाजपा कार्यकर्ता काफी संख्या में मौजूद रहे.
इस दौरान मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि नगर पंचायत जैजैपुर में कार्यकर्ताओं की मांग पर सरकार ने 3 करोड़ 30 लाख के विभिन्न निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी है. जिसका आज भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया. बहुत ही अल्प समय में भाजपा की सरकार ने यह करके दिखाया है. वही, महतारी वंदन योजना को लेकर कहा कि महतारी वंदन योजना सरकार की महत्वकांशी योजना है. योजना में फर्जीवाड़े की शिकायत पर उसे निरस्त कर जांच की जा रही है.
लक्ष्मी राजवाड़े, महिला एवं बाल विकास मंत्री