Minister Nagar Singh : मध्यप्रदेश की विजयपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी और मोहन सरकार के वन मंत्री की हार के बाद से कयासों का दौर जारी है कि आखिर अब वन मंत्रालय का प्रभार किसे मिलेगा? कौन बने नया वन मंत्री? हालांकि वन मंत्री रामनिवास रावत ने अपने पद से इस्तीफा तो दे दिया है, लेकिन उनका इस्तीफा अभी स्वीकार हुआ की नहीं यह अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। माना जा रहा है कि सीएम मोहन यादव आज यानी शनिवार को विदेश दौरे से स्वदेश लौट आए है। उनके भोपाल आने के बाद उनकी इस्तीफा तय हो सकता है।
कौन बनेगा वन मंत्री?
रामनिवास रावत के विजयपुर विधानसभा उपचुनाव हारने के बाद कौन बनेगा अगला वन मंत्री इसको लेकर कई नाम चर्चा में शामिल हो गए है। एक बार फिर प्रदेश में मंत्री पद की रेस शुरू हो गई है। रामनिवास रावत के बीजेपी में आने से पहले वन मंत्रालय का काम नागर सिंह चौहान संभाल रहे थे, लेकिन रावत के बीजेपी में आने के बाद मोहन सरकार ने रामनिवास रावत को वन मंत्री बनाया दिया था। जिसके चलते नागर सिंह चौहान ने अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि नागर सिंह फिर से मंत्री पद की दावेदारी कर सकते है।
मैं वन मंत्रालय संभालने के लिए तैयार
वन मंत्रालय की कमान किसी मिलेगी की चर्चा के बीच मोहन सरकार के मंत्री नागर सिंह चौहान का एक बड़ा बयान सामने आया है। नागर सिंह ने कहा है कि वन मंत्रालय किसे मिले यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है, लेकिन यह जिम्मेदारी अगर मुझे सौंपी जाती है तो मैं यह जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हूं।
रेस में शामिल भार्गव-गोपाल-पाठक?
आपको बता दें कि मंत्री पद को लेकर कई विधायक दावेदारी की तैयारी में जुट गए है। जिसमें संजय पाठक, रहली विधायक गोपाल भार्गव और खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह शामिल बताए जा रहे है। गोपाल भार्गव और भूपेन्द्र सिंह बीते महीनों से नाराज चल रहे है। इन दोनों की नाराजगी दूर करने के लिए दोनों को मंत्री पद दिया जा सकता है।
4 अनार कई बीमार!
रामनिवास रावत के इस्तीफे के बाद मोहन कैबिनेट में खाली मंत्री पदों की संख्या 4 हो जाएगी। सरकार में फिलहाल 30 मंत्री है और नियम अनुसार कैबिनेट में 34 मंत्री बनाने का प्रावधान है। ऐसे में मोहन सरकार कैबिनेट का विस्तार कर 4 खाली पदों को भर सकती है। इन चार पदों के लिए कई विधायकों ने लॉबिंग करना शुरू कर दिया है। हालांकि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई हलचल नहीं है, लेकिन कयासों का दौर शुरू हो गया है।