भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। जहां डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा सत्र 2024-2025 के अनुपूरक बजट को पेश करेंगे। जिसको लेकर मंत्री गौतम टेटवाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जनता के विकास के लिए अनुपूरक बजट होगा...प्रदेश की मोहन सरकार जनता के विकास के लिए अनुपूरक बजट लेकर आ रही है इससे विकास की गति और तेज होगी।
10 हजार करोड़ रुपए का होगा बजट
बताया जा रहा है कि यह अनुपूरक बजट करीबन 10 हजार करोड़ रुपए का होगा। जिसमें प्रदेश सरकार से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के लिए अतिरिक्त राशि का आवंटन हो सकता है। मोहन सरकार का यह पहला अनुपूरक बजट है। जिसका पिटारा जल्द ही खुलने वाला है। अब देखना यह दिलचस्प होगा की आम जनता के लिए इस बजट में क्या खास होगा।